ज्योतिरादित्य के BJP में शामिल होने पर वसुंधरा राजे का बड़ा बयान, कहा- अगर राजमाता होतीं तो...

वसुन्धरा राजे ने ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने पर ख़ुशी जाहिर की है?

Update: 2020-03-11 10:54 GMT

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री व भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुन्धरा राजे ने ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के बीजेपी में शामिल होने पर ख़ुशी जाहिर की है, और उनका बहुत गर्मजोशी से स्वागत किया है. वसुंधरा राजे ने कहा कि अगर आज राजमाता साहब हमारे बीच होतीं तो ज्योतिरादित्य के इस निर्णय पर अवश्य गर्व करतीं. उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य ने राजमाता श्रीमती विजयाराजे सिन्धिया द्वारा विरासत में मिले उच्च आदर्शों का अनुसरण किया है, और देशहित में यह फैसला लिया है. इस फ़ेसले का मैं व्यक्तिगत और राजनीतिक तौर पर स्वागत करती हूं.



ज्योतिरादित्य सिंधिया को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को पार्टी की सदस्यता दिलवाई. विपक्षी पार्टी कांग्रेस को जबरदस्त झटका देते हुए पार्टी के प्रमुख युवा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को पार्टी से त्यागपत्र दे दिया था. उनके बीजेपी ज्वाइन करने के बाद उनकी बुआ और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का बीजेपी में स्वागत किया है. उन्होंने ट्वीट कर ज्योतिरादित्य को बीजेपी ज्वाइन करने की बधाई दी.

 

Tags:    

Similar News