दो करोड़ की रिश्वत लेते गिरफ्तार हुई ASP दिव्या मित्तल के रिजोर्ट पर चला बुलडोजर!
भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार की गई दिब्या मित्तल अजमेर एसओजी की एएसपी के पद पर तैनात हैं।
ASP Divya Mittal Bribery Case : राजस्थान के उदयपुर में दो करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार एसओजी के निलंबित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) दिव्या मित्तल के आलीशान रिसॉर्ट पर शुक्रवार को बुलडोजर चला दिया गया. मित्तल के खिलाफ यह कार्रवाई एक फार्म हाउस के लिए अधिग्रहित भूमि का व्यावसायिक उपयोग करने के लिए शुरू की गई थी। भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार की गई दिब्या मित्तल अजमेर एसओजी की एएसपी के पद पर तैनात हैं। Rajasthan Police Service के 2010 बैच की आरपीएस ऑफिसर दिव्या मित्तल पहले लेक्चरर रह चुकी हैं।
दिव्या मित्तल ने कथित तौर पर शहर से लगभग 25 किलोमीटर दूर चिकलवास गांव में एक फार्म हाउस के लिए अर्बन इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट (यूआईटी) से जमीन की मंजूरी ली थी, लेकिन इसके बजाय एक रिसॉर्ट बनाया था।
यूआईटी ने कड़ी आपत्ति जताते हुए बुधवार शाम को 24 घंटे के भीतर कार्रवाई का नोटिस जारी किया। कोई जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई करने के लिए यूआईटी की टीम गुरुवार शाम मौके पर पहुंच गई। इसने पहले वहां रहने वाले पर्यटकों को दूसरे होटल में शिफ्ट किया।
सूत्रों ने बताया कि मित्तल ने बिना लैंड यूज (डायवर्जन) बदले फार्म हाउस को आलीशान रिसॉर्ट में तब्दील कर दिया था।